sapne

सपने , सबके होते है, आपके भी  होंगे. बहुत के सपने पुरे होते है बहुत के टूट जाते है.मगर पता है क्या दुःख इस बात का नहीं है की सपने टूट गए है या पुरे नही हुए है दुःख तो  इस बात का है जिनके सपने पुरे हुए है वो भूल गए है की उनका सपना क्या था.
 दोस्त, अगर आज आप वो जिंदगी जी रहे हो जिसका आपने कभी  सपना देखा था तो क्या आप उसे पूरी सिद्दत से जी रहे हो, आप अपना १००% प्रितशत दे रहे हो. या बस वैसे ही जिंदगी बस गुजार रहे हो. सपने बहुत मुश्किल से पुर होते है, कभी भी ये मत भूलना  की तुम एक ड्रीमर हो कभी भी सपने देखना ,उसे छोडना मत सीखना और अगर तुमने अपने सपने को पा लिया है तो उसे जीना मत छोडना.चुनातियाँ तो आएगी ही मगर अपनी मुस्कान मत खोना 
जो जिंदगी जीने आये हो उसे हर हाल में जीना, रास्ते बदल लेना मगर कभी इरादे मत बनाने असंभव कुछ नहीं होता मगर तब जब हम ये सोच लेते है की सबकुछ संभव है. तो जिस तरह जस्बा बचपन में हुआ करता था आज वक़्त है उसे वापिस जगाने की वो दुनिया बनाने की और उसे सिद्दत मोहब्बत से जीने की.खुद को सवारने की और इस दुनिया को और भी खूबसूरत बनाने की. 
Image result for sapnee quotes



सपने होते नहीं टूट जाने के लिए 
आखे नहीं दी है आसु बहाने के लिए
 गिरना है तो उठना भी है 
भगवान् ने नजर दी है नया  नजरिया बनाने के लिए 



                                      

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Be the real you

Sachcha pyaar......

changes